अमित  कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एंबुलेंस का इस्तेमाल सब्जियां लाने के लिए किया जा रहा है। जिला अस्पताल में रेड क्रॉस सोसायटी के डोनेट किए गए वाहनों का उपयोग मालवाहक वाहन के रूप में हो रहा है । रेड क्रॉस सोसायटी ने इन वीडियो के सामने आते ही आपत्ति दर्ज कराई है।

किशोर कुमार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अनोखा ट्रिब्यूट, समाधि स्थल पर गाया ‘मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना…’ देखें Video

मामला 4 अगस्त है। सुबह के 9 बजे थे। उस दौरान जिला अस्पताल परिसर में एक एंबुलेंस दाखिल होती है। इसके अंदर से किसी मरीज को नहीं उतारा गया, बल्कि सब्जी से भरे बोरे निकाले गए। जिसने भी यह देखा, उसे अपनी आखों पर यकीन नहीं हुआ।  दरअसल एंबुलेंस को सुबह सब्जी मंडी भेजा गया था, जहां से सब्जी लोड करके वाहन वापस जिला अस्पताल पहुंचा था। इसे रेड क्रॉस सोसायटी ने जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति को आपातकालीन सेवाओ के लिए दी थी।  

कर्मचारी ने 15 साल तक जीता मालिक का दिल, मौका पाते ही कंपनी को लगाया 7 करोड़ का चूना, फिर खरीदे शेयर, ढेर सारे गोल्ड और प्रॉपर्टी

इस मामले में  बैतूल रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष डॉ अरुण जयसिंगपुरे ने कहा कि जिस बैतूल जिले में आए दिन एंबुलेंस नहीं मिलने से गंभीर रूप से बीमार लोग परेशान घूमते रहते हैं। उसी जिले में इसका इस्तेमाल मालवाहक की तरह किया जाना बेहद शर्मनाक है। वहीं रोगी कल्याण समिति के लेखपाल कमलेश सातनकर से जब इसे लेकर पूछा गया तो उनका जवाब यह था कि सब्जी या अन्य सामान लाने कोई दूसरा वाहन नहीं है। इसलिए इन कामों के लिए इसी गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

भारत में इस जगह किराए पर मिलती है बीवी, बकायदा किया जाता है एग्रीमेंट.. दूर-दूर से आते हैं पुरुष,  वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे

मध्य प्रदेश के बैतूल में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिलती जिस वजह से उन्हें खटिया या कंधों पर लादकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। लगातार  बारिश के बीच दुर्घटनाओं और आपातकाल की स्थिति में एंबुलेंस की जरुरत पड़े तो शायद ही इसकी सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। क्योंकि यहां तो मरीजों को लाने वाले वाहनों में सब्जी या कोई दूसरा कबाड़ भरकर ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है। अब देखना ये होगा कि इन तस्वीरों के सामने आते के बाद जिला प्रशासन क्या एक्शन लेता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m