IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच जारी 3 मैचों की वनदे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भारतीय टीम को 241 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद है. इस बीच मैच में 2 रन बनाते ही कप्तान रोहित पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर वनडे में भारत के लिए चौथे टॉप रन स्कोरर बन गए है.

बता दें कि इस मैच से पहले द्रविड़ 10768 रन बनाकर वनडे में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जबकि रोहित 10767 रन के साथ पांचवे स्थान पर थे. इस लिस्ट में टॉप पर क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में 18426 रन बनाए है. सचिन के बाद दूसरे स्थान पर रन मशीन विराट कोहली है. वहीं तीसरे स्थान पर 11221 रन के साथ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली है.

भारत के लिए ODI में सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाज

क्रम संख्याखिलाड़ी का नामखेले गए मैचकुल रन
1एसआर तेंदुलकर46318,426
2वी कोहली294*13,872
3एससी गांगुली30811,221
4आरजी शर्मा264*10,769
5आर द्रविड़34010,768
6एमएस धोनी34710,599
7एम अज़हरुद्दीन3349,378
8युवराज सिंह3018,609
9वी सहवाग2417,995
10एस धवन1676,793

पहले वनडे में ठोका था अर्धशतक

बता दें कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद वापसी कर रहे हैं. सीरीज के पहले वनडे में भारतीय कप्‍तानी ने तूफानी पारी खेली थी. उन्‍होंने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. हिटमैन ने 123.4 की स्‍ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 58 रन जड़े थे. इस दौरान उनके बल्‍ले से 7 चौके और 3 छक्‍के निकले थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक