लक्षिका साहू, रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरूण साव आज जनसमस्या निवारण पखवाडा शिविर में खूबचंद बघेल वार्ड के चंगोराभाठा स्थित संस्कृति भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शासकीय विभागों के स्टॉल का जायजा लिया, साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने सबको हरेली तिहार की बधाई दी और कहा कि ”पिछले 4 सालों में रायपुर का विकास रुक गया था। किसी का कोई काम नहीं हो रहा था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार सांय-सांय काम कर रही है। रायपुर के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होगी।”
शिविर में डिप्टी सीएम अरुण सेव ने वार्ड के विकास के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आमजन की समस्याओं को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध है, आने वाले समय में जनता के हित के साथ कार्य किए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम के दौरान नगर निगम द्वारा तैयार किए गए व्हाट्स-अप चैटबोर्ड का शुभारंभ किया। इससे ऑनलाइन संपत्तिकर, नए नल कनेक्शन के लिए आवेदन, जमीन खरीदी ब्रिक्री जैसे कई सुविधाएं ऑनलाइन मिलेगी। साथ ही उन्होने चंगोराभाठा सांस्कृतिक भवन में एक पेड़, माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। इसके अलावा बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों और स्व सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित भी किया।
खूबचंद बघेल वार्ड के चंगोराभाठा स्थित संस्कृति भवन में इस अवसर पर रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, पार्षद मीनल चौबे मौजूद रही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक