ललितपुर. 500 करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने फर्जी चिटफंड कंपनी के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी आलोक जैन LUCC के नाम से फर्जी चिटफंड कंपनी चलाता था. इस दौरान उसने करीब 18 हजार लोगों से 500 करोड़ रुपये की ठगी की थी.

इसे भी पढ़ें : संसाधनों का दुरुपयोग : ठगों ने यूट्यूब से देखकर लोगों के खाते में की सेंधमारी, मोमबत्ती से अंगूठे का बनाया क्लोन, फिर वॉलेट में ट्रांसफर कर लिए पैसे

आरोपी कई राज्यों में एजेंटों के माध्यम से ठगी करता था. जब SIT जांच की जांच हुई तब फर्जी चिटफंड कंपनी का खुलासा हुआ. पुलिस कंपनी के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है. साथ ही BBIP कार्यालय को सीज कर दस्तावेज बरामद कर लिया है.