लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोंडा जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे जिले के विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही सीएम पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से चर्चा भी करेंगे। वे बड़ी योजनाओं की प्रगति को भी परखेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को सुबह 10 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक समीक्षा करेंगे। 4 घंटे तक सर्किट हॉउस में मंथन होगा। मुख्यमंत्री पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। वे देवीपाटन मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस मीटिंग में मंडलस्तर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस के जवान लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल के आस पास लगातार अभिसूचना इकाई के द्वारा हैण्ड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर के और डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों वस्तुओं एवं वाहनों की जगह-जगह चेकिंग करायी जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक