Saryu Roy Join JDU: केंद्र सरकार में BJP की सहयोगी पार्टी JDU ने झारखंड (Jharkhand) में बीजेपी को बड़ी पटखनी दी है। जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय (बीजेपी समर्थित) ने जेडीयू का दामन थामन लिया है। कभी भाजपा के सीनियर लीडर रहे सरयू राय ने यद्यपि अपनी पार्टी भारतीय जन मोर्चा (BJM) बना ली थी। वे सीएम रघुवर दास (Raghubar Das) को उनके ही क्षेत्र में हराने में कामयाब तो रहे थे। बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से अपने नजदीकी रिश्तों का उन्होंने लाभ उठाते हुए जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस वर्ष नवंबर में होने वाले चुनाव से पहले यह बीजेपी के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
सर तन से जुदा: पुणे में दुकानदार की बेरहमी से हत्या, चापड़ से गर्दन काट डाली- Pune Murder Video
बता दें कि सरयू राय ने हाल के दिनों में कई बार पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। नीतीश कुमार ने इच्छा जताई थी कि वे जदयू में शामिल होकर झारखंड में संगठन का विस्तार करें।
वहीं एक तरफ, जहां जदयू केंद्र में मोदी सरकार को समर्थन दे रही है। जदयू केंद्र में भी अहम रोल निभा रही है। नीतीश के समर्थन के कारण ही केंद्र में भाजपा की सरकार है। वहीं जदयू ने झारखंड में बीजेपी को ही पटखनी दी है। इससे कई कयास लगाए जा रहे हैं।
वहीं जेडीयू अभी भी झारखंड में बीजेपी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ने की बात कह रही है। बिहार में जेडीयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा भी है कि बिहार की तरह झारखंड में भी जेडीयू एनडीए का हिस्सा बन कर चुनाव लड़ेगा। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को भाजपा से तालमेल का जिम्मा सौंपा गया है। जेडीयू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसका भी खाका पार्टी ने तैयार कर लिया है। जेडीयू ने 11 सीटों की पहचान की है, जहां वह चुनाव लड़ना चाहता है। संभव है कि एनडीए में सीटों के बंटवारे में जेडीयू को अपनी इच्छित सीटों में कुछ सीटें छोड़नी पड़ जाएं, पर उसकी दावेदारी को खारिज करना भाजपा के लिए अब आसान नहीं होगा। भाजपा ने जिस तरह सरयू राय को पिछले विधानसभा चुनाव में ठिकाने लगा दिया था, उसका बदला उन्होंने अब साध लिया है।
झारखंड में जेडीयू की कमान संभालेंगे सरयू
झारखंड में अभी तक जेडीयू की कमान राज्यसभा सदस्य खीरू महतो के हाथ थी। संभव है कि अब सरयू राय यह दायित्व संभालें। सरयू राय साफ सुथरी छवि के राजनीतिज्ञ माने जाते हैं। उनकी राजनीतिक समझ भी झारखंड के दूसरे नेताओं से अपेक्षाकृत बेहतर है। आरएसएस बैकग्राउंड वाले सरयू राय का टिकट पिछली बार भाजपा ने काट दिया था। सरयू राय इसके लिए तत्कालीन सीएम रघुवर दास को जिम्मेवार ठहराते हैं। यही वजह रही कि उन्होंने दास के खिलाफ निर्दलीय होकर चुनाव लड़ा और उन्हें परास्त करने में कामयाबी हासिल की थी।
इस बार भी जमशेदपुर पूर्वी से ही चुनाव लड़ेंगे सरयू राय
सरयू राय विधानसभा का आगामी चुनाव जमशेदपुर पूर्वी से जदयू के टिकट पर लड़ेंगे। इसकी प्रबल संभावना है कि इस सीट पर उन्हें भाजपा का समर्थन मिले। जदयू का केंद्र के साथ-साथ बिहार में भी भाजपा से तालमेल है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में भी तालमेल के तहत भाजपा इस सीट पर समर्थन का फैसला ले सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें