शामली. हरिद्वार से घर लौट रहे श्रद्धालुओं को वेज बताकर नॉन वेज बिरयानी देने पर हंगामा हो गया. यह घटना कांधला के बस स्टैंड पर हुई, जहां कार सवार पांच दोस्तों ने बिरयानी विक्रेता के साथ धक्कामुक्की की और पुलिस को सूचित किया.
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे हरियाणा के पानीपत के गांव समालखा निवासी अनुज और उनके चार दोस्त हरिद्वार से लौट रहे थे. जब वे कांधला के बस स्टैंड पर रुके, तो उन्होंने वहां एक रेहड़े पर वेज बिरयानी के फ्लैक्स को देखकर विक्रेता से पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें – VIDEO: Sex Racket का भंडाफोड़, फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, इस हालत में पकड़ाए कई जोड़े
चिकन देखते ही किया हंगामा
विक्रेता ने इसे वेज बिरयानी बताया, लेकिन एक युवक को शक हुआ और उसने बिरयानी खोलकर देखने के लिए कहा. जैसे ही बिरयानी का भगौना खोला गया, उसमें चिकन दिखाई दिया. इस पर युवकों ने विक्रेता के साथ विवाद शुरू कर दिया. आरोप है कि उन्होंने विक्रेता के साथ धक्कामुक्की की और हंगामा खड़ा कर दिया.
इसे भी पढ़ें – रेल कोच के प्रधान वित्त सलाहकार पर FIR: निजी सचिव के पद तैनात महिला ने लगाया आरोप, ये है पूरा मामला
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रित किया और विक्रेता तनवीर को हिरासत में ले लिया. युवकों ने भी पुलिस से मामले की शिकायत की और बाद में हरियाणा के लिए रवाना हो गए. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक