देवेंद्र चौहान, रायसेन/ मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बड़ा हादसा गया। जहां यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में करीब 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना देलावाड़ी घाट की है। बताया जा रहा है कि गुप्ता ट्रैवल्स की बस भोपाल से रेहटी की ओर जा रही थी, जिसमें 40 से अधिक यात्री सवार थे। देलावाड़ी घाट पर बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी गई। जिससे सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में लगभग सभी यात्री घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने बुजुर्ग की मौत, घटनास्थल पर तोड़ा दम, परिवार में पसरा मातम

इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला। 15 घायलों को रेहटी स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जहां एसडीएम, तहसीलदार और टीआई मौजूद हैं। अन्य घायलों को औबेदुल्लागंज अस्पताल भेजने की खबर सामने आई है। फिलहाल, पुलिस घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों अस्पताल पहुंचा रही है।

इसे भी पढ़ें: दुग्ध उत्पादकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारीः प्रति लीटर पांच रुपए प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m