मनोज यादव, कोरबा। जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. कोरबा वन मंडल के करतला परिक्षेत्र अंतर्गत देवलापाठ गांव में हाथियों का दल घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए विचरण कर रहा था. इसी बीच हाथी को भगाने के प्रयास के दौरान एक दंतैल हाथी अचानक तालाब में गिर गया. इस घटना के बाद हाथी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर वन विभाग के अधिकारी और उरगा पुलिस पहुंच गए हैं. वहीं वन अमला हाथी का रेस्क्यू करने में जुट गया है. इसके साथ ही किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और वन कर्मी भी अलर्ट पर हैं.

मामले में करतला वन मंडल के रेंजर मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि घटना देर रात की है. जहां हाथी को रेस्क्यू कर भगाया जा रहा था. इस दौरान तालाब में हाथी अचानक जा गिरा और उसमें स्नान कर रहा है घंटा बीत जाने के बाद भी हाथी तालाब से बाहर नहीं निकला है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को बुलाया गया है. हाथी थोड़ी देर बाद या शाम होते ही निकल जाएगा ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है.