कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां अस्पताल की लिफ्ट में 4 बच्चे फंस गए। करीब 20 मिनट के बाद बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया। इस दौरान बच्चों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शहर मुरार जिला अस्पताल की है। जहां बिजली जाने से 4 बच्चे 20 मिनट तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे। इस दौरान वह चीखते-चिल्लाते रहे। घबराहट से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इस बीच आक्रोशित परिजनों से हंगामा किया। बिजली आने के बाद बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया और भर्ती किया गया।

इसे भी पढ़ें: इंदौर में ईडी का छापाः नगर निगम में करोड़ों के फर्जी बिल घोटाले में ठेकेदारों के यहां की छापेमार करवाई

गनीमत रही कि समय रहते बिजली आ गई, वरना घबराहट और दम घुटने से उनकी मौत भी हो सकती थी। अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही पर प्रशासन को सख्त एक्शन लेना चाहिए, ताकि दोबारा किसी के साथ ऐसी घटना न सके।

इसे भी पढ़ें: बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 40 से अधिक यात्री घायल, कोई जनहानि नहीं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m