इदरीश मोहम्मद, पन्ना। महर्षि अगस्त्य की तपोस्थली कही जाने वाली सिद्धनाथ तीर्थ स्थल तक जाने वाला मार्ग पहली ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद VD शर्मा नजर आ रहे हैं। उन्होंने नवनिर्मित सड़क क्षतिग्रस्त होने पर कलेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं।

हाल ही में निर्मित सिद्धनाथ मार्ग पहली बरसात में क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस सड़क का निर्माण निचले स्तर मिट्टी और जीएसबी का कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सेवा ने कराया था। मार्ग में सीसी रोड का निर्माण पर्यटन विभाग ने कराया था, लेकिन वह सड़क पहली बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे स्पष्ट होता है कि यह निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन है।

सिवनी में चलती कार से निकला 4 फुट लंबा सांप, लोगों की अटकी सांसें, देखें Video

इस मामले को लेकर वीडी शर्मा ने कलेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ न सिर्फ सख्त कार्रवाई हो, बल्कि राशि भी वसूल की जाएं। इस मामले की तत्काल जांच कर कार्रवाई से अवगत कराया जाए और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए।

राज्यसभा में बरसे शिवराज सिंह: बिना नाम लिए राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- इनके एक नेता रियल दिखने के लिए रील बनाते हैं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m