रायपुर. रमन कैबिनेट के चार मंत्रियों को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा हैं. भिलाई शहर विधानसभा सीट से उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय चुनाव हार गए हैं. उन्हें युवा प्रत्याशी और भिलाई शहर के महापौर देवेंद्र यादव ने हराया है. देवेंद्र यादव 2860 मतों से विजयी हुए हैं. वहीं बीजापुर सीट से वन मंत्री महेश गागड़ा, प्रतापपुर से गृह मंत्री रामसेवक पैकरा और नारायणपुर से स्कूल शिक्षा मंत्री को भी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं रायपुर उत्तर से श्रीचंद सुंदरानी चुनाव हार गए है. उसे कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा ने करारी शिकस्त दी है. कुलदीप जुनेजा रायपुर उत्तर से 2008 में भी विधायक चुने गए थे.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने ने कहा कि वे अगले 5 साल विपक्ष की भूमिका सशक्त तरीके से निभाने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जब जीत का श्रेय मुझे मिलता है तो हार की जिम्मेदारी भी मैं लेता हूं. पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए डॉ रमन ने कहा कि संगठन स्तर पर इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा कि पार्टी को प्रदेश में इतनी बड़ी हार कैसे मिली और कहां पार्टी से चूक हुई.