मनेंद्र पटेल, दुर्ग. जिले के अमलेश्वर में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया. पाटन क्षेत्र के जामगांव एम तर्रा मार्ग पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को ठोकर मार दी. इस हादसे में गंभीर अवस्था में घायल युवक को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मां घायल हैं।

दरअसल पाटन क्षेत्र में बनी सड़के अब दोपहिया वाहनों के लिए खतरा बनता जा रहा है. अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि आज सुबह 8 बजे ग्राम तर्रा निवासी सुरेंद्र ठाकुर (25 वर्ष) अपनी मां जानकी ठाकुर (45 वर्ष ) के साथ बाइक में जामगांव एम से तर्रा की तरफ वापस आ रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से बाइक को ठोकर मार दी. इस घटना से सुरेंद्र को गंभीर चोट आई, जिसे एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया.

अब परिवार में अकेली बच गई मां

मृतक सुरेंद्र की मां को भी चोट आई है. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र के पिता की भी मौत जामगांव एम में सड़क हादसे में ही आज से 10 सान पहले हुई थी. सुरेंद्र अपने मां के साथ रहता था. अब इस हादसे के बाद इस परिवार में मां अकेली बच गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक