अगर आप अकेलेपन से परेशान हैं, आपका कोई दोस्त नहीं है, हर वक्त ऐसे साथी की तलाश कर रहे हैं, जो आपसे खुलकर बातें कर सके तो अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि मार्केट में एक ऐसा ‘नेकलेस’ आ गया है, जो आपसे दोस्ती करेगा और अच्छा दोस्त बनेगा. यह फ्रेंड असल में AI Necklace है.
यह सिर्फ एक ज्वेलरी नहीं बल्कि उससे बढ़कर है. यह यूजर्स को इमोशनली सपोर्ट करेगा और हर पल उनके साथ एक दोस्त की तरह रहेगा. आइए जानते हैं इसकी खासियत, काम करने का तरीका और कीमत. हालांकि ये डिवाइस असल जिंदगी में ऐसा करता है या नहीं ये तो इसका इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलता है.
आसानी से कपड़ों पर भी लगाया जा सकता है
इस डिवाइस इतना छोटा और कॉम्पैक्ट है कि आप इसे आसानी से अपने कपड़ों से भी अटैच कर सकते है. ये डिवाइस आपको राउंड शेप में मिल जाता है. इस डिवाइस को आप अपने गले में नेकलेस की तरह पहन सकते है और साथ ही आप इसे अपनी शर्ट या टी शर्ट से भी अटैच कर सकते है. अगर आप चाहे तो आप इसे अपने शर्ट या टी शर्ट के पॉकेट के आसपास भी लगा सकते है.
Harvard ड्रॉपआउट ने किया तैयार
Friend प्रोडक्ट को Avi Schiffmann ने तैयार किया है, जो Harvard ड्रॉपआउट है. यह AI आपके काफी काम आ सकता है. इसे यूजर्स प्रोडक्टिविटी को दरकिनार रखते हुए साथी के रूप में देख सकते हैं.
Humans.ai से अलग
इससे पहले humane ने AI Pin और Rabbit ai पहले से ही पेश हो चुके हैं. ये प्रोडक्ट Friend AI से एकदम अलग हैं. Friend AI आपके दोस्त के रूप में काम करता है. Humane के AI Pin में एक छोटा सा प्रोजेक्टर है, जो मैसेज और अन्य जरूरी डिटेल्स को इल्यूमिनेट करता है. इसमें कुछ ऐप भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक