इमरान शेख, अम्बिकापुर. अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टीएस सिंहदेव अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी भाजपा के अनुराग सिंहदेव को 39,624 मतों से पराजित किया है. इसी प्रकार सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अमरजीत भगत ने भाजपा के प्रोफेसर गोपाल राम को 36,137 मतों से शिकस्त दी है. लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के डॉ. प्रीतम राम ने भाजपा के विजयनाथ सिंह से 22,179 मतों से विजयी हुए. विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों ने विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया.
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लुण्ड्रा, अम्बिकापुर एवं सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना की गई. मतगणना केन्द्र में सुबह 6 बजे से ही अधिकारियों, कर्मचारियों तथा प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं का आना प्रारंभ हो गया था. मतगणना केन्द्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाकर जांच किया गया. सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताआें के मोबाईल फोन, पेन, चाभी आदि वस्तुओं को मतगणना केन्द्र से पूर्व ही जमा करा लिया गया.
मीडिया प्रतिनिधियों को मोबाईल, पेन, कैमरा आदि मीडिया केन्द्र तक लाने की अनुमति दी गई. मतगणना के प्रारंभ में पोस्टल बैलेट पेपर तथा उसके बाद इव्हीएम में प्राप्त मतों की गणना की गई. जिन मतदान केन्द्रों का ईव्हीएम खराब पाया गया. उन मतदान केन्द्रों के व्हीव्हीपैट से अंतिम दौर में मतगणना की गई. मतगणना के प्रत्येक चरण में प्राप्त मतों की घोषणा माईक के द्वारा बारी-बारी से की गई. अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 21 चक्रों में, लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 20 चक्रों में तथा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 19 चक्रों में सम्पन्न हुई. इसके अतिरिक्त डाक मतपत्रों की भी गणना की गई.