आरक्षण को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार में रहेंगे और आरक्षण की भी बात करेंगे. आरक्षण बचाने की चिंता करने वाले पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक चाहे वह दिल्ली में हों या लखनऊ में, तुरंत भाजपा का साथ छोड़ दें.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा विधानसभा उपचुनाव से पहले षड़यंत्र करना चाहती है. उनका लक्ष्य ही है कि मुसलमान का अधिकार कैसे छीना जाए. कैसे समाजवादियों को बदनाम किया जाए. मुस्लिमों को लेकर भाजपा की सोच अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है.
इसे भी पढ़ें : कभी घर से चलती थी पुलिस चौकी, आपराधिक गतिविधियों से भी रहा है लंबा नाता, कौन है अयोध्या रेप केस का मुख्य आरोपी और सपा नेता Moid Khan?
इसके अलावा अखिलेश ने अयोध्या दुष्कर्म मामले में आरोपी के डीएनए टेस्ट की मांग दोहराते हुए कहा कि इसमें गलत क्या है. केंद्र सरकार का नया कानून ही कहता है कि जिस मामले में सात साल से अधिक की सजा का प्रावधान है, उसमें डीएनए टेस्ट कराया जाए.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक