iPhone 16 सीरीज को लेकर Apple फैंस का क्रेज बढ़ता जा रहा है. कंपनी ने iPhone 15 सीरीज को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. इसलिए iPhone 16 के लॉन्च का समय भी अब नजदीक है. इस फोन के रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसमें कहा गया है कि एप्पल अबकी बार नई सीरीज को कुछ दिन पहले ही पेश कर सकती है.
iPhone 16 launch date (संभावित)
iPhone 16 की लॉन्च डेट को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है. एपल के ट्रेंड को देखें तो कंपनी सीरीज को मध्य सितंबर में लॉन्च करने वाली है. लेकिन CNMO Technology News की रिपोर्ट कहती है कि सीरीज अबकी बार कुछ दिन पहले ही लॉन्च हो सकती है. iPhone 16 सीरीज के लिए दावा किया गया है कि कंपनी इसे 10 सितंबर को पेश कर सकती है.
आईफोन सीरीज के लॉन्च के ट्रेंड में पिछले कुछ समय से देखा जा रहा था कि कंपनी मंगलवार को नई सीरीज से पर्दा उठाती आ रही थी. लेकिन 2022 से कंपनी ने इस ट्रेंड को फॉलो करना बंद कर दिया है. iPhone 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन लीक्स में काफी समय से नई सीरीज के स्पेसिफिकेशंस चर्चा में हैं.
iPhone 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
बता दें कि iPhone 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन लीक्स में कई दिनों से इस सीरीज के स्पेसिफिकेशंस चर्चा में बने हुए हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, iPhone 16 के डिजाइन में कंपनी बदलाव कर सकती है. इस फोन को iPhone 12 मॉडल के लुक में लॉन्च किए जाने की संभावना है. साथ ही इसे कंपनी नए कलर शेड्स में पेश कर सकती है.
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के साइज में बदलाव नजर आ सकता है. नए फीचर्स में कंपनी इसमें एक एक्शन बटन शामिल कर सकती है, जिसका इस्तेमाल यूजर्स सुविधानुसार कर सकेंगे.
फोन में कैमरा के लिए खास कैप्चर बटन शामिल होगा. इसमें बेहतरीन फोकस और जेस्चर कंट्रोल फीचर दिया जा सकता है. iPhone 16 Pro मॉडल में कंपनी अल्ट्रावाइड लेंस को अपग्रेड कर सकती है. इसके साथ ही इन मॉडल्स में एंटी रिफ्लेक्टिव टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है, जो कि लेंस फ्लेयर को कम करेगी.
ChatGPT, जेनोमी और नया सिरी के अलावा iPhone 16 सीरीज में ChatGPT इंटीग्रेशन, जेनोमी नामक एक नए फीचर और नए सिरी सपोर्ट दिया जा सकता है.