रायपुर. छत्तीसगढ़ में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए सुबह से मतगणना जारी है, कई विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे भी सामने आ गए है. जिसमें कांग्रेस की सबसे ज्यादा सीटे है और बढ़त बनाई हुई है. एक सीट ऐसा है जहां कांग्रेस आजादी के बाद से लेकर आज तक कभी नहीं हारी है, लेकिन इस बार कांग्रेस को उस सीट से हार मिली है. वह कोटा विधानसभा सीट है, जहां से कांग्रेस को हार स्वीकार करना पड़ा है. कोटा से जेसीसीजे प्रत्याशी रेणु जोगी ने कांग्रेस प्रत्याशी विभोर सिंह को 5200 मतों से करारी शिकस्त दी है.
दरअसल कांग्रेस की आजादी के बाद कोटा विधानसभा में पहली बार हार हुई है. वो भी इसलिए कि रेणु जोगी कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने को लेकर नाराज हो गई थी और फिर अजीत जोगी की पार्टी जेसीसीजे में शामिल हो गई थी. जिसके बाद रेणु कोटा विधानसभा से ही चुनाव लड़ी और अब जीत दर्ज की है.