Bangladesh Violence: भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश सबसे बड़े संकट से गुजर रहा है. हिंसक प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को अचानक पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा। हसीना इस वक्त भारत में शरण लिए हैं। वहीं शेख हसीना के प्रधानमंक्षी से इस्तीफा देने और भागने के बावजूद भी बांग्लादेश में हिंसा का दौरा जारी है। राजधानी ढाका समेत देश के कई शहरों में तोड़फोड़, आगजनी और गोली चलने का दौरा जारी है। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा (Masrafe Mortaza) के घर में आग लगा (Cricketer Mashrafe Mortaza House Fire) दी। वहीं चीफ जस्टिस के घर में भी घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की।

Waqf Act: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर BJP को मिला पुराने दोस्त का साथ?, कहा- 10 साल में हुआ सबसे ज्यादा लैंड जिहाद, वक्फ एक्ट पर हम करेंगे चर्चा

यही नहीं कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के आधिकारिक निवास ‘बंगबंधु भवन’ में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। यह ढाका के धानमंडी में स्थित ऐतिहासिक इमारत है, जिसका इस्तेमाल शेख मुजीबुर रहमान ने अपने अपने निजी निवास के रूप में किया था।

9 कांवड़ियों की मौत: 11 हजार वोल्ट के तार से सटा DJ सिस्टम, 15 सेकंड तक तार से चिपके रहे कांवड़िये, देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें- Hajipur Kanwar Yatra

प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के सांसद मुर्तजा पर बांग्लादेश में कथित ‘नरसंहार और छात्रों की सामूहिक गिरफ्तारी’ पर उनकी चुप्पी के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। घटना के बाद सामने आए विजुअल्स में प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके घर में तोड़फोड़ और आगजनी देखी गई।

वहीं ढाका में बांग्लादेश के चीफ जस्टिस के घर में प्रदर्शनकारियों के द्वारा लूटपाट की गई। बांग्लादेश की पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, सड़कों पर कोई पुलिस नहीं है। यहां तक ​​कि बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड के जवानों को भी वापस बुला लिया गया है और वे ड्यूटी पर नहीं हैं। बांग्लादेश की सड़कों पर केवल सेना के जवान ही तैनात हैं, लेकिन उनकी तादाद कम है।

सर तन से जुदा: पुणे में दुकानदार की बेरहमी से हत्या, चापड़ से गर्दन काट डाली- Pune Murder Video

मुर्तजा का क्रिकेट कैरियर

मुर्तजा ने अलग-अलग फॉर्मेट्स में 117 मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की, जो उनके देश के लिए सबसे ज्यादा है। अपने लंबे क्रिकेट करियर के दौरान, उन्होंने 36 टेस्ट, 220 वनडे और 54 टी20 मैचों में 390 शानदार प्रदर्शन किया और 2,955 रन बनाए. रिटायरमेंट के बाद, उन्होंने 2018 में अपनी सियासी पारी शुरू की और शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग में शामिल हो गए। उन्होंने नरैल -2 निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के तौर पर फतह हासिल की है।

ये खबरें भी पढ़ेः-

Bangladesh crisis: बांग्लादेश में बिगड़े हालात के बाद मेघालय ने बॉर्डर पर लगाया रात्रि कर्फ्यू, लंदन रवाना होगी शेख हसीना

Sheikh Hasina : हिंडन एयरबेस पर उतरीं शेख हसीना, यहां से सीधे जाएंगी दिल्ली

बांग्लादेश में तख्तापलटः कट्टरपंथी हिंदुओं के घरों पर कर रहे हमले, शेख मुजीब की मूर्ति को हथौड़े से तोड़ा, भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा सस्पेंड- Coup In Bangladesh

Sheikh Hasina: मां-पिता की हत्या के बाद भारत में ली थी शरण, चार बार बांग्लादेश की PM रहीं, 49 साल बाद फिर भारत में पहुंचकर बचाई जान

बांग्लादेश आर्मी चीफ का बड़ा ऐलान: 24 से 48 घंटे में होगा अंतरिम सरकार का गठन, इधर शेख हसीना पहुंची भारत

BREAKING: बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद तख्तापलट! PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, बहन के साथ छोड़ा देश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H