SS Rajamouli Controversial Statement On Lord Rama: ‘बाहुबली (Baahubali)’ और ‘आरआरआर (RRR)’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली (Director SS Rajamouli) ने भगवान राम की रावण (Ravan) से तुलना करेत हुए विवादित बयान दिया है।

Waqf Act: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर BJP को मिला पुराने दोस्त का साथ?, कहा- 10 साल में हुआ सबसे ज्यादा लैंड जिहाद, वक्फ एक्ट पर हम करेंगे चर्चा

राजामौली ने हाल ही में एक इंटरव्यू अपने काम के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की। उन्होंने खुद के नास्तिक होने पर भी बयान दिया। इसी दौरान निर्देशक ने भगवान राम और रावण पर एक ऐसी बात कह दी जिस पर विवाद हो गया है। राजामौली ने कहा कि मुझे भगवान राम से ज्यादा रावण पसंद हैं।

ED Raid: ईडी ने कांग्रेस विधायक यहां मारी रेड, रघुबीर सिंह बाली बोले- मैं जानवरों का खाना भी चेक से मंगवाता हूं- Raghubir Singh Bali 

दरअसल हाल ही मे एसएस राजामौली ने मशहूर पत्रकार अनुपमा चोपड़ा को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने भगवान राम से ज्यादा रावण को पसंद करने की बात कही।

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा जारी, चीफ जस्टिस और क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा के घर को आग के हवाले किया

बाहुबली के डायरेक्टर ने कहा कि, ‘जब हम सभी लोग छोटे थे तो बचपन में हमने किताबों में पढ़ा था कि पांडव अच्छे थे और कौरव बुरे थे। इसी तरह किताबों ने भगवान राम को अच्छा बताया था और रावण को बुरा बताया था। हालांकि, आप जैसे-जैसे बड़े होते हैं और उसके बारे में और अधिक पढ़कर जानकारी लेते हैं तो यह सब एकदम उल्टा लगता है।

बड़ी खबरः काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन में गिरे 2 मकान, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी – Kashi Vishwanath Temple

राजामौली ने रावण को अपना पसंदीदा किरदार भी बताया। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मुझे भगवान राम से ज्यादा रावण पसंद हैं। मुझे विलेन बहुत ही शक्तिशाली पसंद है। रावण का किरदार मुझे काफी पसंद आया। मुझे लगता है कि खलनायक ऐसा होना चाहिए, जिसे हराना काफी मुश्किल हो।

9 कांवड़ियों की मौत: 11 हजार वोल्ट के तार से सटा DJ सिस्टम, 15 सेकंड तक तार से चिपके रहे कांवड़िये, देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें- Hajipur Kanwar Yatra

पत्नी के एक्सीडेंट हादसे की कहानी भी सुनाई

राजामौली ने अपनी पत्नी के एक्सीडेंट का किस्सा भी सुनाया। ये उस समय की बात है जब वे साल 2009 मे आई अपनी फिल्म ‘मगधीरा’ की शूटिंग कर रहे थे। डायरेक्टर ने बताया कि, ‘नजदीकी हॉस्पिटल 60 किमी. दूर था। मैं डरा हुआ था। मेरे दिमाग में यह बात कौंधी कि ‘क्या मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं?’ लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया> मैं पागलों की तरह रोए जा रहा था और डॉक्टर्स को फोन करता जा रहा था और वह सब कर रहा था, जिसकी जरूरत थी।

सर तन से जुदा: पुणे में दुकानदार की बेरहमी से हत्या, चापड़ से गर्दन काट डाली- Pune Murder Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H