लखनऊ. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद कई विधानसभा की सीटें खाली हो गई हैं. ऐसे में खाली हुई सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसकी तैयारी में सभी दल जुट चुके हैं. भाजपा ने भी कमर कस ली है. 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने 2 सीटे जिताने की जिम्मेदारी ली है. इसके अलावा 4 अन्य सदस्यों को भी 2-2 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या और कटेहरी सीट को उपचुनाव में जितवाने की जिम्मेदारी ली है. इसके अलावा भाजपा की कोर कमेटी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को फूलपुर और मझंवा की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को सीसामऊ और करहल की कमान सौंपी गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को मीरापुर और कुंदरकी की जिम्मेदारी दी गई है. महामंत्री संगठन धर्मपाल को खैर और ग़ाज़ियाबाद की जिम्मेदारी दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक