लखनऊ. उत्तरप्रदेश की सियासत में हलचल तेज होने वाली है. उसके पीछे की वजह है 10 सीटों पर उपचुनाव. जानकारी के अनुसार, सपा ने 10 सीटों में से 6 सीटों पर लगभग कैंडिडेट फाइनल कर लिया है. वहीं बाकी की 4 सीटों पर मंथन जारी है. कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही नामों पर मुहर लग जाएगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सपा अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से प्रत्याशी बनाया जा सकता है. करहल से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाने की चर्चाएं चल रही है. खबर तो ये भी सामने आ रही है कि कटेहरी से विधायक रहे लाल जी वर्मा की बेटी छाया वर्मा को सपा उम्मीदवार बना सकती है.
सियासी गलियारों में चर्चा ये भी है कि सीसामऊ से इरफान के पारिवारिक व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. वहीं कुंदरकी से पूर्व MLC हाजी रिजवान को टिकट देने की चर्चाएं हैं. इसके अलावा मीरापुर से पूर्व सांसद कादिर राणा को भी टिकट मिल सकती है. वहीं बाकी 4 सीटों को लेकर सपा में मंथन जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक