नई दिल्ली . सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली नगर निगम (MCD) में एल्डरमैन मनोनित करने का अधिकार LG को दिए जाने के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने सम्मान पूर्वक असहमति जताई है.
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार को बाइपास करके सभी अधिकार LG को दिए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह भारत के लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. एक चुनी हुई सरकार, जिसे जनता ने जनादेश देकर चुना है, उसके अधिकार एक मनोनीत किए गए LG को दिए जा रहे हैं. यह लोकतंत्र और भारत के संविधान के लिए सही नहीं है. इसलिए मैं पूरे आदर से सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से असहमति व्यक्त करता हूं.
बांग्लादेश में जेल से भागे आतंकी, हाई अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का आदर पूर्वक असहमति जताते हैं. एक बार पूरा आदेश सामने आएगा. हम उसका अध्ययन करेंगे, उसके बाद आगे क्या करना है उसका फैसला लेंगे.
संजय सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड की संपत्ति से जुड़े कानून पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार इस कानून के जरिए देश में सबकी संपत्ति जब्त करके अपने दोस्तों को देना चाहती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक