Bangladesh Violence: बांग्लादेश में जारी हिंसा और आगजनी की जद में अब हिंदू दंगाइयों (rioter) के निशाने पर आ गए हैं। दंगाई चुन-चुनकर हिंदुओं (Hindu) को निशाना बना रहे हैं। ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें हिंदू मंदिरों (Hindu Temple) को टारगेट किया गया है। बांग्लादेश के मेहरपुर इस्कॉन मंदिर (ISKCON TEMPLE) की तस्वीरें सामने आई हैं. दंगाइयों ने तोड़फोड़ करने के बाद इस मंदिर को आग के हवाले कर दिया। वहीं हिंदुओं की दुकानों में लूटपाट की गई है और साथ ही कई लोगों के घर भी जला दिए गए हैं।
बांग्लादेशी मीडिया द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया है। कीमती सामान को लूटा गया है। मंदिरों पर भी हमले किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लालमोनिरहाट सदर उपजिले में धार्मिक हिंदू कार्यों से जुड़े पूजा समिति के सचिव प्रदीप चंद्र रॉय के घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है।
दंगाइयों ने नगरपालिका सदस्य मुहिन रॉय की कंप्यूटर दुकान में भी तोड़फोड़ करने के साथ लूटपाट की है। कालीगंज उपजिला के चंद्रपुर गांव में 4 हिंदू परिवारों के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की। वहीं हातिबंधा उपजिला के पुरबो सरदुबी गांव में 12 हिंदुओं के घरों में आग के हवाले कर दिया। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक पंचगढ़ में कई हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है। ओइक्या परिषद के महासचिव मोनिंद्र कुमार नाथ ने बताया कि ऐसा कोई क्षेत्र या जिला नहीं बचा है, जहां हिंदुओं पर हमले नहीं हुए। उनके पास अलग-अलग इलाकों से लगातार हमलों की जानकारी आ रही है। दिनाजपुर कस्बे और दूसरे उपजिलों में 10 हिंदुओं के घरों पर हमला हुआ है। हमलावरों ने कस्बे के रेलबाजारहाट में एक मंदिर में भी तोड़फोड़ की।
शेख हसीना का प्लेन हिंडन एयरबेस से रवाना, लंदन या फिनलैंड जाने की अटकलें
इधर शेख हसीना का प्लेन मंगलवार को भारत के हिंडन एयरबेस (hindon airbase) से रवाना हो गया है। सुरक्षा को देखते हुए यह पूरे प्लान को सिक्रेट रखा गया है। प्लेन कहां जा रहा है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे आज यहां से लंदन, फिनलैंड या किसी दूसरे देश जा सकती हैं। वहीं बांग्लादेश में आर्मी चीफ ने अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा की है। इसके बाद नोबेल प्राइज विजेता मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के नए PM बनने की उम्मीद जताई जा रही है।
दंगाइयों ने होटल में 8 को जिंदा जलाया, शेरपुर जेल से 500 कैदी छुड़ाए
दंगाइयों ने अवामी लीग (Awami League) के नेता शाहीन चकलादार के जेसोर में स्थित एक होटल में आग लगा दी। इसमें 8 लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं शेरपुर जेल पर हमला कर दंगाइयों ने 500 कैदी छुड़ा लिए। बांग्लादेश के शेरपुर जिला जेल में उपद्रवियों ने धावा बोल दिया और करीब 500 कैदियों को जेल से भगाने में मदद की. सोमवार को कर्फ्यू के बीच लाठी-डंडों और हथियारों से लैस स्थानीय भीड़ ने जुलूस निकाला. इस दौरान भीड़ ने शहर के दमदमा-कालीगंज इलाके में स्थित डिस्ट्रिक्ट जेल पर धावा बोल दिया. उपद्रवियों ने जेल का गेट तोड़ दिया और आग लगा दी। वहीं जेसोर के जिस होटल में आगजनी हुई वह आवामी लीग के नेता शाहीन चकलादार का है। चकलादार जेसोर जिले के आवामी लीग महासचिव हैं। डिप्टी कमिश्नर अबरारुल इस्लाम ने आगजनी की खबर की पुष्टि कीष मृतकों में से दो की पहचान 20 वर्षीय चयन और 19 वर्षीय सेजन हुसैन के रूप में हुई है।
ये खबरें भी पढ़ेः-
Sheikh Hasina : हिंडन एयरबेस पर उतरीं शेख हसीना, यहां से सीधे जाएंगी दिल्ली
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें