शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के जिलों को कल उनके प्रभारी मंत्री मिल जाएंगे। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि- कल जिलों के प्रभारी मंत्रियों का ऐलान कर दिया जाएगा। सियासी गलियारे में चर्चा है कि प्रभारी मंत्रियों के जिलों को लेकर फैसला हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रियों और जिलों की सूची तैयार कर ली है।

भाजपा, कांग्रेस पार्षद एक साथ ! नगरीय प्रशासन मंत्री के बंगले पर संयुक्त प्रदर्शन, 300 किमी दूर से बाइक से भोपाल पहुंचे

सूत्र की मानें तो डिप्टी सीएम को एक से अधिक जिलों का प्रभार मिलेगा। इसी तरह सीनियर मंत्रियों को भी एक से ज्यादा जिलों का प्रभार दिया जाएगा। वहीं पहली बार मंत्री बनने वाले नए मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभार दिया जाएगा। बता दें किमोहन कैबिनेट में फिलहाल 33 मंत्री और मध्यप्रदेश में 55 जिले है।

रीवा और सागर की घटना पर कमलनाथ ने जताई चिंताः X पर लिखा- सरकार बच्चों की सुरक्षा से कर रही खिलवाड़

स्वतंत्रता दिवस के सियासी रंग: 14 अगस्त को बीजेपी मनाएगी विभाजन विभीषिका दिवस, कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m