रोहित कश्यप, मुंगेली. हाल ही अस्तित्व में आए जिले के नवगठित नगर पंचायत जरहागांव के अध्यक्ष -उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की समिति का गठन किया गया है. इसे लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय ने अधिसूचना जारी किया गया, जिसे छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित किया गया है.

जारी अधिसूचना में कहा गया है कि नगर पंचायत जरहागांव की परिषद के कृत्यों के संचालन के लिए आगामी आदेश पर्यंत तक यह प्रभावशील रहेगा. बहरहाल नवगठित नगर पंचायत जरहागांव के प्रथम अध्यक्ष के रूप में वेदप्रकाश कश्यप ,उपाध्यक्ष संतोष साहू एवं सदस्य रमाकांत कश्यप, कृष्णा जायसवाल, अंजोर दास बंजारे, अनिता कश्यप, विष्णु जायसवाल को मनोनीत किया गया है.

इधर नगर वासियों में अब खुशी का माहौल है. ग्राम पंचायत जरहागांव अब नगर पंचायत जरहागांव अध्यक्ष उपाध्यक्ष के मनोनीत किए जाने के बाद पूर्ण रूप से अस्तित्व में आता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि इससे पहले यहां केवल कुछ माह पूर्व से CMO की पोस्टिंग जरूर की है, मगर वार्डों के परिसीमन के अलावा अब तक नगर विकास का कोई भी काम नहीं हो पाया था. अब लोगों का कहना है कि तेजी से नगर क्षेत्र का विकास होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक