Khaleda Zia Released: बांग्लादेश में हिंसा (Bangladesh Violence) के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन ने संसद को भंग कर दिया है। वहीं शेख हसीना (Sheikh Hasina) की कट्टर प्रतिद्वंदी और बांग्लादेश की पूर्व खालिदा जिया को भी रिहा कर दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने 3 बजे तक संसद भंग करने का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद सेना संसद को भंग कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि वे जल्द ही अंतरिम सरकार के लिए नामों का प्रस्ताव देंगे।
दूसरी तरफ भारत सरकार ने मंगलवार सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक की। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “शेख हसीना सदमे में हैं। सरकार बात करने से पहले उन्हें कुछ समय दे रही है। वे भविष्य को लेकर खुद फैसला लेंगी।
बता दें कि साल 2007 में बांग्लादेश में हो रहे चुनाव के दौरान फैली हिंसा के दौरान बनी कार्यकारी सरकार ने खालिदा जिया और उनके दो बेटों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में साल 2018 में उनको सजा सुनाई गई थी। शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद ही राष्ट्रपति ने खालिदा जिया की रिहाई का आदेश दिया था। खालिदा जिया बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख हैं।
राष्ट्रपति खालिदा की रिहाई के दिए थे आदेश
सोमवार को बांग्लादेश के उपद्रवी प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू को तोड़कर पीएम शेख हसीना के आवास का घेराव कर लिया और 45 मिनट के अंदर इस्तीफा देने का दबाव बनाया, जिसके बाद हसीना को इस्तीफा देकर वहां से भागना पड़ा था। शेख हसीना के देश छोड़ते ही उनकी कट्टर प्रतिद्वंदी खालिदा जिया की रिहाई का राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आदेश दे दिया। आज मंगलवार (6 अगस्त) को उनको रिहा कर दिया गया।
9 कांवड़ियों की मौत: 11 हजार वोल्ट के तार से सटा DJ सिस्टम, 15 सेकंड तक तार से चिपके रहे कांवड़िये, देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें- Hajipur Kanwar Yatra
हसीना सदमे में, ठीक होने का समय दे रहे
विदेश मंत्री ने कहा, “वहां हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। यह चिंता की बात है।” इसके बाद राज्यसभा को संबोधित करते हुए जयशंकर ने बताया कि सोमवार को हसीना ने बेहद कम समय के अंदर भारत आने की अपील की थी। वे सोमवार शाम को दिल्ली पहुंचीं थीं। फिलहाल वो अभी सदमें में है। हम उन्हें ठीक होने का समय दे रहे हैं।
ये खबरें भी पढ़ेः-
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में तख्तापलट और हिंसा पर बड़ा खुलासा, हिंसा के पीछे ये देश है शामिल
शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ते ही जेल से बाहर आईं चीन समर्थक खालिदा जिया
Sheikh Hasina : हिंडन एयरबेस पर उतरीं शेख हसीना, यहां से सीधे जाएंगी दिल्ली
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें