वाराणसी. काशी विश्वनाथ मंदिर के यलो जोन में दो मकान गिर गए थे, जिसमें 9 लोग दब गए थे. घटना में 1 महिला की मौत हो गई है. 8 घायलों का इलाज जारी है. इस घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय घायलों से मिलने पहुंचे. अजय राय ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही है. साथ ही पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है.
बता दें कि हादसे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, बड़ी मशीनों के प्रयोग से मंदिर के पास के भवन कमजोर हुए हैं. री-कंस्ट्रक्शन के लिए विभाग ने परमिशन नहीं दिया था. पीएम को आकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए. राहुल गांधी वायनाड जा सकते हैं तो पीएम को भी अपने संसदीय क्षेत्र में आना चाहिए.
जानकारी के अनुसार, गिरने वाले दोनों मकान काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 4ए को जाने वाली सिल्को गली वाले रास्ते में स्थित हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस के जवान पहुंचे थे. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक