Azamgarh News. आजमगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट भवन पर उल्टा तिरंगा फहरा दिया गया. बता दें कि शासन की ओर से 13 अगस्त से हर घर तिरंगा कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार डीएम की अध्यक्षता में बैठक भी हुई.
बैठक के दूसरे ही दिन कलेक्ट्रेट भवन पर उल्टा तिरंगा फहराया हुआ देखा गया, जिसे लेकर लोगों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया. लोगों के दिलों में राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना को जगाने के लिए शासन की ओर से हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी ही इसे लेकर गंभीर नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें – Sheikh Hasina के विमान ने हिंडन एयरबेस से भरी उड़ान, जानिए अभी कहां हैं शेख हसीना?
कलेक्ट्रेट भवन पर मंगलवार को कर्मचारियों ने तिरंगा झंडा को उल्टा फहरा दिया. बताया जा रहा है कि प्रतिदिन यह तिरंगा कलेक्ट्रेट पर फहराया जाता है और शाम के समय उतारा भी जाता है. अगर किसी कर्मचारी ने इसे उल्टा फहरा भी दिया तो किसी जिम्मेदार ने इसे देखने की जहमत भी नहीं उठाई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक