देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश कहर बरपा रही है। इस मानसून में अभी तक 2400 सड़कें और 25 पुल प्रभावित हुए हैं। जिससे राज्य सरकार को 100 करोड़ से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 5 पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। जिनके निर्माण के लिए सरकार ने केंद्र से 25 करोड़ का बजट मांगा है।
राज्य आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बारिश की वजह से कुल 169 सड़कें बंद चल रही हैं। बंद सड़कों को खोलने में बार-बार हो रही बारिश की वजह से बाधा पैदा हो रही है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता डीके यादव ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की अधिकांश सड़कों को खोल दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: पूर्व सीएम तीरथ रावत ने PM मोदी से की मुलाकात, मिल सकती है नई जिम्मेदारी?
जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे अधिक 41 सड़कें चमोल में बंद हैं। रुद्रप्रयाग में 18, उत्तरकाशी में 6, नैनीताल में 6, बागेश्वर 4, देहरादून 23, पिथौरागढ़ 22, अल्मोड़ा 5, चंपावत 1, पौड़ी 25, यूएस नगर में दो और टिहरी जिले में बारिश की वजह से 16 सड़कें बंद हैं।
इसे भी पढ़ें: धामी सरकार का AI मिशन को सफल बनाने का प्लान, उत्तराखंड में बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
इधर, मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से राज्य की क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण में सहयोग का अनुरोध किया है। उन्होंने प्रदेश में बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त सड़कों की जानकारी देते हुए कहा कि चारधाम के साथ ही अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सड़कों को ठीक करने के लिए केंद्रीय सड़क निधि में धनराशि मंजूर करने का भी अनुरोध किया है।
इसे भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में प्रकृति का कहर: सीएम धामी राहत और बचाव कार्यों की कर रहे समीक्षा, अधिकारियों से ले रहे जानकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक