US Election 2024: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आखिरकार डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की आधिकारिक उम्मीदवारी हासिल कर ली. डेमोक्रेटिक पार्टी की आधिकारिक घोषणा के साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव का टिकट पाने वाली पहली भारतीय-अफ्रीकी महिला बन गईं.

59 वर्षीय कमला हैरिस का नवंबर में होने वाले आम चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति तथा रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से उम्मीदवारी से हटने के बाद बीते शुक्रवार को हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था.

4,567 डेलीगेट ने हैरिस के लिए डाला वोट

डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के डेलीगेट के पांच दिवसीय ऑनलाइन मतदान के बाद हैरिस की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा की गई. पार्टी ने मध्यरात्रि से पहले जारी किए एक बयान में कहा कि 99 फीसदी डेलीगेट ने हैरिस के पक्ष में मतदान किया. देशभर के 4,567 डेलीगेट ने हैरिस के लिए वोट डाला.