दिल्ली. दुनिया की सबसे दिग्गज मोबाइल कंपनियों में से एक एप्पल कंपनी अब चीन में अपना आईफोन नहीं बेच पाएंगे। चाइनीज कोर्ट ने चीन में एप्पल फोन को बेचने में रोक लगा दी है। चिप बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम ने इस बात का दावा किया है। क्वॉलकॉम के अनुसार कोर्ट ने एप्पल को आदेश दिया है कि वो iPhone 6S के बाद सभी आईफोन को चीन में बेचना बंद कर दे। कोर्ट ने कहा कि फिर चाहे आईफोन किसी भी रेंज का क्यों ना हो लेकिन iPhone 6S के बाद सभी आईफोन की बिक्री बंद कर दे।
एप्पल के iPhone 6S को कंपनी ने करीब 3 साल पहले लॉन्च किया गया था। इस फोन के बाद एप्पल कंपनी ने करीब 7-8 आईफोन लॉन्च किए हैं। जिसमें iPhone 6S, iPhone 6S Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X शामिल हैं। गौरतलब है कि एप्पल कंपनी ने अभी तक इस आदेश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं एप्पल के प्रवक्ता ने कहा कि चीन में उनके ग्राहकों लिए सभी आईफोन्स के मॉडल उपलब्ध होंगे। एप्पल ने कहा है कि वो अदालत के फैसले पर सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है।
ऐप्पल ने क्वालकॉम पर भी पलटवार करते हुए नियमों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. ऐप्पल ने कहा है कि क्वालकॉम जिस पेटेंट का दावा कर रहा है, उसे अंतरराष्ट्रीय अदालतों द्वारा पहले से ही अवैध कर दिया गया था, और अन्य पेटेंट पहले कभी नहीं इस्तेमाल किए गए थे. ऐप्पल ने कहा कि वह क्वालकॉम को कानून के जरिए ही जवाब देगा. ऐप्पल ने कोर्ट में उसके फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है.
उधर, क्वालकॉम का कहना है कि अगर ऐप्पल कोर्ट के फैसले को नहीं मानता है तो वह प्रवर्तन ट्रिब्यूनल की शरण में जाएगा और आईफोन की बिक्री को बंद कराएगा.