शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में खराब सड़कों को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोहन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने X पर ट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर सड़कों की हालत खराब हो गई है। प्रदेश के स्टेट हाईवे और शहर के अंदर की सड़कों की दशा दयनीय है। खुद राजधानी भोपाल का हाल ऐसा हो गया है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है, यह पहचानना मुश्किल है।

MP विधानसभा की 6 समितियों का गठन, इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखें सूची 

कमलनाथ ने आगे लिखा इसकी वजह सिर्फ़ यह नहीं है कि मॉनसून के कारण सड़कें उखड़ रही हैं बल्कि इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ज़्यादातर सड़कें ख़राब गुणवत्ता की बनायी गई। उखड़ी हुई सड़कें ख़ुद ही सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की गवाही दे रही हैं। बारिश में सड़कों का बह जाना बता रहा है कि प्रदेश की मोहन यादव सरकार में भी पिछली शिवराज सिंह सरकार के ज़माने की “पैसा दो, काम लो” की नीति चल रही है और कमीशन और भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएं- कमलनाथ

मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूँ कि सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएं क्योंकि यह न सिर्फ़ सरकारी धन की बर्बादी है, बल्कि बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। मध्य प्रदेश के नागरिकों के प्राणों की रक्षा के लिए सड़कों की बेहतर क्वालिटी आवश्यक है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m