संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश में साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह बड़े-बड़े अधिकारियों को भी अपनी जद में ले रहे हैं. ताजा मामला उमरिया जिले से सामने आया है। जहां कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के नाम पर एक फेक नंबर से जिले के अधीनस्थ कर्मचारी और जिले वासियों को फोन करके पैसे की डिमांड की जा रही है। इस मामले में जिला जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने प्रेस रिलीज जारी कर लोगों को आगाह किया है।
जिला जनसंपर्क अधिकारी ने कहा है कि कलेक्टर के नाम से फर्जी वाट्सएप नंबर के माध्यम से पैसों की डिमांड की जा रही है। जिलेवासियों से अपील है कि अगर उस नंबर से कोई मैसेज आता है तो सतर्क रहें। उनकी बातों में नहीं आए। अपने बैंक खाता और पहचान से संबंधित जानकारी साझा न करें। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे किसी भी तरह के भ्रामक कॉल आने पर बिना सोचे समझे कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं करें। जिले में लगातार एसपी निवेदिता नायडू के निर्देशन में साइबर अपराध को लेकर के जन जागरूकता के कार्यक्रम भी लगातार चलाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: अनोखी चोरी: सस्ती गाड़ी में आकर लग्जरी महंगी कार उड़ा ले गए चोर, वारदात CCTV में कैद
एसपी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि जब भी आपके पास कोई ऐसे फोन आए कि आपका लड़का हमारे कैद में है या आपके लड़के ने कोई अपराध किया है या किसी बड़े अधिकारी के नाम पर पैसे मांगे जाएं तो एक बार आप उक्त अधिकारी से या अपने परिजनों से बात जरूर कर ले। क्योंकि साइबर अपराधी कुछ ही मिनट के बीच में ऐसे अपराध को अंजाम दे देते हैं। जब तक आपको पता चलता है कि आपके साथ में धोखाधड़ी हो गई है, तब तक आपके पसीने की कमाई जा चुकी होती है।
इसे भी पढ़ें: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः शिक्षा विभाग का लेखापाल 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक