अमृतसर. लगातार चेतावनी के बाद भी लोग चाइना डोर की खरीदी बिक्री बंद नही कर रहे हैं। अभी भी कई व्यवसाय ऐसे हैं, जो चाइना डोर को खुलेआम बेच रहे हैं लेकिन इससे होने वाली दुर्घटना को देखते हुए अब पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है और एक बार फिर से चेतावनी दी है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए अमृतसर के डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने चाइन डोर बेचने वालों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई चाइना डोर बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसे जुर्माने के साथ-साथ सजा भी हो सकती है। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह अपने बच्चों को चाइना डोर के इस्तेमाल से दूर रखें।

आपको बता दे कि इसके पहले भी ऐसी कई दुर्घटना देखने को मिली है जिसमें चाइना डोर का इस्तेमाल करने से बच्चों की कलाइयां और हाथ कट गए हैं। वहीं दूसरी ओर कहीं ऐसी गंभीर घटना भी देखने को मिली है जिसमें लोगों की जान तक चली गई है। इन सभी घटनाओं को देखकर चाइना डोर में प्रतिबंध लगाने की बात हुई थी लेकिन चोरी छुपे तरीके से अभी भी इसका व्यवसाय चल रहा है।