उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकायुक्त (Lokayukt) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। रिश्वत लेने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में आज सागर (Sagar) जिले में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार किया गया है। मामला बीना स्थित नटराज फूड प्लाजा का है।

‘CJI चंद्रचूड़ को मार गिराउंगा ताकि…’, चीफ जस्टिस को धमकी देने वाला भीम आर्मी का नेता गिरफ्तार

दरअसल आज बीना थाना क्षेत्र के नई बस्ती पुलिस चौकी का है जहां चौकी प्रभारी पीयूष साहू को लोकायुक्त की टीम ने 30 हजार रुपए की रिश्वत के साथ धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने पीड़ित की बस को जब्त कर लिया था। जिसके छोड़ने की एवज में रकम की मांग की गई थी।  

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः शिक्षा विभाग का लेखापाल 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ईशांत उर्फ गोलू साहू की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने यह कारवाई की है। दरअसल चौकी प्रभारी ने जब्त बस को छोड़ने के एवज में पचास हजार रुपए की मांग की गई थी। लेकिन पीड़ित ने कहा कि यह तीस हजार रुपए दे सकता है। इसके बाद 30 हजार में  सौदा हो गया। फरियादी ने लोकायुक्त में इसके खिलाफ शिकायत कर दी थी। 

बैंक कैश डिपॉजिट मशीन से लाखों की चोरी का खुलासाः वारदात के पहले CCTV कैमरे पर पोत दिया था काला पेंट, 22 लाख 93 हजार रुपए बरामद

लोकायुक्त ने जाल बिछाकर युवक से पैसे देने के लिए कहा जिससे वे उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर पाएं। आज जब शख्स उसे 30 हजार की रिश्वत देने पहुंचा तो और जैसे ही पैसे उसके हाथ में रखे। लोकायुक्त सागर की टीम ने पुलिस चौकी प्रभारी पीयूष साहू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m