भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

CM मोहन कल बेंगलुरु में निवेशकों से करेंगे चर्चा

राज्य की विकास योजनाओं में नवीन तकनीक की सहायता लेने और उपयोग बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश पहली बार स्पेस टेक कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित कर रहा है। स्पेस टेक्नोलॉजी सेक्टर में मध्यप्रदेश में पहली बार निवेश प्राप्त करने के लिए कदम बढ़ाया है। स्पेस टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम कर रही कंपनियां उपग्रह चित्रण और डाटा एनालिटिक्स की सेवाएं उपलब्ध कराती है। उपग्रह के माध्यम से वैश्विक निगरानी और डाटा की शुद्धता में सुधार होता है,यह कंपनियां अंतरिक्ष में प्रदूषण और कक्षीय वस्तुओं पर निगरानी के लिए नवीनतम तकनीकी विकसित कर रही है। इन कंपनियों का उद्देश्य अंतरिक्ष में सुरक्षा को बढ़ाना है। पढ़ें पूरी खबर

कल होगा जिलों के प्रभारी मंत्रियों का ऐलान

 मध्यप्रदेश के जिलों को कल उनके प्रभारी मंत्री मिल जाएंगे। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि- कल जिलों के प्रभारी मंत्रियों का ऐलान कर दिया जाएगा। सियासी गलियारे में चर्चा है कि प्रभारी मंत्रियों के जिलों को लेकर फैसला हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रियों और जिलों की सूची तैयार कर ली है। पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर से महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए पीएमश्री वायु सेवा शुरु

पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा में अब जबलपुर से उज्जैन की महाकाल की नगर भी जुड़ गई है। एक अगस्त से उज्जैन के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई है। अब जबलपुर से पर्यटन सेवा के तहत भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सिंगरौली जिला जुड़ गया है जहां सीधे पैसेंजर आ जा सकते हैं। उज्जैन के लिए सेवा सिर्फ हफ्ते में एक दिन रविवार को होगी। पढ़ें पूरी खबर

सागर जाएगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सागर जिले जाएगा। जहां पार्टी का डेलिगेशन पीड़ितों से मुलाकात करेगा। कल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सागर दौरे पर रहेंगे। वे सागर हादसे में मृतकों के परिवार के बीच जाकर संवेदना व्यक्त करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी

 मध्य प्रदेश के 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के बड़ी खबर सामने आई है। 10वीं-12वीं की परीक्षाएं अगले साल 25 फरवरी से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी किया है। जिसमें 18 लाख से अधिक परीक्षा में शामिल होंगे। हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी को शुरू होकर 19 मार्च तक चलेंगी। जबकि हायर सेकेंडरी की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च तक चलेंगी। पढ़ें पूरी खबर

चीफ जस्टिस को धमकी देने वाला भीम आर्मी का नेता गिरफ्तार

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud ) को मध्य प्रदेश के एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी भीम आर्मी (Bhim Aarmy) का प्रदेश प्रभारी और जिला अध्यक्ष है। सोशल मीडिया पर उसने SC/ST एक्ट के आरक्षण (Reservation) को क्रीमी लेयर करने के फैसले का विरोध जताते हुए कहा कि वह उन्हें मार गिराएगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को कीड़े-मकोड़े के जीवन का सामना न करना पड़े। इस पोस्ट के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा की 6 समितियों का गठन

मध्य प्रदेश विधानसभा में छह समितियों के गठन किया गया है। इन समितियों के सभापति भी नियुक्त कर दिए गए हैं। इनमें अजय बिश्नोई प्राक्कलन समिति के सभापति, भंवर सिंह शेखावत लोक लेखा समिति के सभापति, उषा ठाकुर सार्वजनिक उपक्रम समिति की सभापति, बिसाहूलाल साहू एससी एसटी कल्याण समिति के सभापति, रमेश मेंदोला स्थानीय निकाय व पंचायती राज लेखा समिति के सभापति होंगे। पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति महेंद्र हार्डिया को बनाया गया है। विधानसभा सचिवालय ने इसके आदेश जारी कर दिए है। पढ़ें पूरी खबर

आंदोलन की तैयारी में JAYS कार्यकर्ता

 मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बीते दिनों जयस संगठन को लेकर दिए गए बयान का मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है। आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में खकनार में एकजुट होना शुरू कर दिया है। जयस ने कार्रवाई नहीं करने पर जिला प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी थी। वहीं जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। पढ़ें पूरी खबर

17 बच्चों में मिले इस गंभीर बीमारी के लक्षण

मध्य प्रदेश के धार जिले के लबरावदा गांव में स्थित एकलव्य आवासीय छात्रावास के 17 बच्चों में अचानक अनुवांशिक बीमारी सिकल सेल के लक्षण पाए जाने से हड़कंप मच गया है। इन प्रभावित बच्चों को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया है। जिम्मेदार अधिकारियों के अनुसार प्रभावित बच्चों की तमाम जांच पड़ताल के बाद ही इस बीमारी के पाए जाने की पुष्टि हो पायेगी। पढ़ें पूरी खबर

कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश

मध्य प्रदेश में साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह बड़े-बड़े अधिकारियों को भी अपनी जद में ले रहे हैं. ताजा मामला उमरिया जिले से सामने आया है। जहां कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के नाम पर एक फेक नंबर से जिले के अधीनस्थ कर्मचारी और जिले वासियों को फोन करके पैसे की डिमांड की जा रही है। इस मामले में जिला जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने प्रेस रिलीज जारी कर लोगों को आगाह किया है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m