वाशिंगटन। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी टिम वाल्ज को चुना है। वाल्ज डेमोक्रेटिक पार्टी की टिकट पर उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे। उनका मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जेडी वेंस से होगा। 60 वर्षीय टिम वाल्ज मिनेसोटा के गवर्नर है।
6 अप्रैल 1964 जन्मे टिम वाल्ज अमेरिकी राजनीतिज्ञ, पूर्व अमेरिकी सेना के गैर-कमीशन अधिकारी और रिटायर्ड टीचर हैं। टिम वाल्ज मिनेसोटा के 41वें गवर्नर हैं। वे पहली बार 2018 में गवर्नर चुने गए थे और 2022 में दोबारा चुने गए। ग्रामीण नेब्रास्का के एक छोटे से कस्बे में जन्मे और फिर ग्रेजुएशन करने के बाद वे आर्मी नेशनल गार्ड में भर्ती हो गए। उन्होंने चैड्रोन स्टेट कॉलेज में पढ़ाई की और 1989 में सामाजिक विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उन्होंने लगभग एक साल तक टीचर के तौर पर काम किया।
कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वाल्ज ने ‘कामकाजी परिवारों के लिए काफी काम किया है।’ कमला हैरिस को इस कदम से देश के ऊपरी मध्य-पश्चिम क्षेत्र में अपने चुनाव अभियान को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है। चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें