शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक कल बुधवार को सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी हरी झंडी मिल सकती है। वहीं कार्य आवंटन नियम में भी संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है। 

डिप्टी सीएम के ऑफिस की गोपनीयता भंग, दीपम रायचुरा को OSD बनाने मुख्यमंत्री को लिखा शीट वायरल, अधिकारी पर महिला को रात में बुलाने का लग चुका है आरोप

इसके अलावा वित्तीय प्रबंधन को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है।  
वित्त प्रबंधन सुदृढ़ीकरण के लिए एक पद की नियुक्ति प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल सकती है। इसके अलावा कई अन्य प्रस्तावों पर भी कैबिनेट की कल होने वाली बैठक में चर्चा होगी।

रक्षाबंधन और हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी CM ने बुलाई बैठक

वहीं रक्षाबंधन और हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई है। आईजी, कलेक्टर, एसपी, सहित सीईओ जिला पंचायत को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए है। 
कल सुबह साढ़े नौ बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक होगी। बैठक में मंत्री, सांसद,विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर मौजूद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में 15 दिनों तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m