Bangladesh: नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के प्रेस सचिव ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी। प्रदर्शनकारी छात्रों ने मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। मीटिंग में आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले छात्र नेताओं के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए।
गरीबी से लड़ने में अपने काम के लिए ‘गरीबों के बैंकर’ के रूप में मशहूर मोहम्मद यूनुस, अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में प्रदर्शनकारी छात्रों की पहली पसंद थे।
इधर बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ए.एम. महबूब उद्दीन खोकन ने डेली स्टार से कहा- हम भारत से अच्छा रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं। कृपया, शेख हसीना (Sheikh Hasina) और उसकी बहन को गिरफ्तार कर भारत भेज दें। वो हत्यारी हैं। हसीना ने बांग्लादेश में कई लोगों को मारा है। खोकन विपक्षी पार्टी BNP के जनरल सेकेट्री हैं।
शेख हसीना कुछ दिनों तक भारत में ही रह सकती हैं
सूत्रों से खबर है कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना कुछ दिनों तक भारत में ही रह सकती हैं। उनकी ब्रिटेन में पनाह मिलने की उम्मीद टूटती दिख रही हैं। वहां की सरकार ने ऐसे संकेत दिए हैं कि ब्रिटेन पहुंचने पर उनके खिलाफ बांग्लादेश के प्रदर्शनों के चलते कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
अमेरिका ने शेख हसीना का वीजा रद्द कियाः PTI
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक फिलहाल शेख हसीना को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका ने शेख हसीना का वीजा रद्द कर दिया है। देश की पूर्व PM खालिदा जिया को भी रिहा कर दिया गया है।बांग्लादेश में PM शेख हसीना के खिलाफ 2 महीने से जारी प्रदर्शन में सोमवार को जमकर हिंसा हुई थी। इसके बाद वे पद से इस्तीफा देकर भारत पहुंची थीं। हिंडन एयरबेस पर NSA अजित डोभाल ने उनसे करीब एक घंटे बातचीत की थी।
हसीना सरकार में रहे कई मंत्रियों ने बांग्लादेश छोड़ा
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, हसीना सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मोहिबुल हसन चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री मोहम्मद तजुल इस्लाम परिवार के कई सदस्यों के साथ देश छोड़कर भाग गए हैं। अखबार सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। इसके अलावा पूर्व वित्त मंत्री अबुल हसन महमूद अली, खेल मंत्री नजमुल हसन पापोन और ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन के मेयर शेख फजले नूर तपोश, मुंशीगंज-3 के पूर्व सांसद मृणाल कांति दास और सुप्रीम कोर्ट के जज मोहम्मद बदरुज्जमां भी देश छोड़कर चले गए।
ये खबरें भी पढ़ेः-
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में तख्तापलट और हिंसा पर बड़ा खुलासा, हिंसा के पीछे ये देश है शामिल
शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ते ही जेल से बाहर आईं चीन समर्थक खालिदा जिया
Sheikh Hasina : हिंडन एयरबेस पर उतरीं शेख हसीना, यहां से सीधे जाएंगी दिल्ली
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें