FBI Arrested Pakistani Terrorist: एफबीआई ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) समेत कई अमेरिकी नेताओं की हत्या की बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है। न्यूयॉर्क सिटी में पाकिस्तानी (Pakistan) नागरिक को पकड़ा गया है, जो अमेरिका (America) में नेताओं की हत्या करने के लिए आया था। इस आतंकवादी का संबंध ईरान की सरकार के साथ हैं, जो यूएसए (USA) को अपना दुश्मन मानता है। अमेरिका में गिरफ्तार किए गए कथित हत्यारे का नाम आसिफ रजा मर्चेंट है। पुलिस और एफबीआई उससे पूछताछ कर रही है।

इसे कहते हैं…आपदा में अवसरः बांग्लादेश हिंसा पर ये क्या बोल गए सलमान खुर्शीद, कहा- ‘जो बांग्लादेश में हो रहा है, वैसा भारत में….’ – Salman Khurshid

एफबीआई की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक, आसिफ इससे पहले ही अमेरिका में किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे पाता, उसे पकड़ लिया गया। पाकिस्तानी शख्स को इस वक्त न्यूयॉर्क में संघीय हिरासत में रखा गया है।

Bangladesh: ‘भगवा’ बांग्लादेश की फिर उठी मांग, जारी हिंसा के बीच लोग बोले- भारत में मिलाने यही सही वक्त

वहीं अमेरिका की न्यूज चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी शख्स की गिरफ्तारी के तुरंत बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य अधिकारियों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। हालांकि, आपराधिक शिकायत में साफ तौर पर ट्रंप का नाम नहीं है।मगर कई स्रोतों ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तानी शख्स के निशाने पर ट्रंप भी थे।

आसिफ रजा।

नाबालिग को कमरे में बंद कर 3 महीने तक रेप: बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया तो मरने जा रही थी, दूसरे युवक ने दोस्त बनकर की दरिंदगी- Minor Rape for 3 Month

अदालत के दस्तावेज के मुताबिक, ब्रुकलिन में खोली गई एक संघीय शिकायत से पता चलता है कि पकड़े गए शख्श का नाम आसिफ मर्चेंट है। 46 वर्षीय आसिफ को आसिफ रजा मर्चेंट के नाम भी जाना जाता है। शिकायत में आसिफ पर अमेरिका की धरती पर नेता या अमेरिकी अधिकारियों की एक असफल हत्या की साजिश के सिलसिले में पैसे लेकर मर्डर करवाने का आरोप लगाया गया है।

घर से भागी नवविवाहिता के साथ रेप: पति के पास कोलकाता जा रही थी, मदद के बहाने युवक ने लूटी अस्मत- Rape of newly Married Woman

जिन्हें आसिफ हत्या के लिए दे रहा था पैसे, वो निकले एफबीआई एजेंट

आसिफ रजा ने हत्या करने के लिए जिन लोगों को नियुक्त किया था, वो एफबीआई के एजेंट्स थे। एफबीआई न्यूयॉर्क फील्ड ऑफिस के कार्यवाहक सहायक निदेशक क्रिस्टी कर्टिस ने कहा, “सौभाग्य की बात ये है कि जिन हत्यारों को आसिफ मर्चेंट ने कथित तौर पर हत्या के लिए नियुक्त करने की कोशिश की थी, वे सीक्रेट एफबीआई एजेंट थे। यह मामला न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और डलास में हमारे एजेंटों, एनालिस्ट और प्रॉसिक्यूटर्स के समर्पण और उनके प्रयासों को रेखांकित करता है। न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी ब्रियोन पीस ने कहा, “विदेश में दूसरों की ओर से काम करते हुए, मर्चेंट ने अमेरिकी धरती पर अमेरिकी सरकारी अधिकारियों की हत्या की योजना बनाई। ये अभियोजन दिखाता है कि ये कार्यालय और अमेरिकी न्याय विभाग हमारे देश की सुरक्षा, हमारे सरकारी अधिकारियों और हमारे नागरिकों को विदेशी खतरों से बचाने के लिए त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करेगा।

घर से भागी नवविवाहिता के साथ रेप: पति के पास कोलकाता जा रही थी, मदद के बहाने युवक ने लूटी अस्मत- Rape of newly Married Woman

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H