भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहन परेशान हैं और मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है। वहीं उन्होंने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए द्वार खोल देना चाहिए।

बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद अराजकता का माहौल बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों लगातार अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बना रहे है। उनके धार्मिक स्थलों पर आगजनी और पथराव किया जा रहा है। इसे लेकर अब भारत में आवाज उठने लगी है। नेताओं के साथ-साथ साधु संत हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे है। इसी बीच बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने भी भारत सरकार से अपील की है।

ये भी पढ़ें: रक्तरंजित बांग्लादेशः 27 जिलों में हिंदुओं का कत्लेआम कर रहे कट्टरपंथी, 54 मंदिरों को फूंका, पूरे देश में दंगाई कर रहे आतंक का तांडव नृत्य – Bangladesh Violence

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो में कहा कि ‘वे अभी न्यूजीलैंड में हैं. उन्हें मीडिया के जरिए बांग्लादेश की स्थिति के बारे में पता चला, वहां की भयंकर स्थिति है। खूब उपद्रव और पथराव हो रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए द्वार खोल देना चाहिए, वरना वे बेचारे कहां जाएंगे। केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए द्वार खोल उन्हें भारत में शरण दें। साथ ही बागेश्वर बाबा ने विश्व शांति की मंगल कामना की है। बांग्लादेश में जल्द ही शांति स्थापित करने की कामना की है।

ये भी पढ़ें: Bangladesh: नोबल विजेता मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख, विरोधी नेता की अपील- शेख हसीना को गिरफ्तार कर भारत वापस हमें सौंपे

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m