बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में ईसाई मिशनरी की संस्था पर बड़ी कार्रवाई की गई है। आधारशिला के संचालक डॉ अजय लाल सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि संस्था ने दो बच्चों को गलत तरीके से एडॉप्ट किया था। एनटीपीसीआर के निर्देश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया है। फिलहाल डॉ अजय लाल फरार है। तलाशी के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर छापा मारा है।

ये भी पढ़ें: दमोह के मिशन अस्पताल में धर्मांतरण का मामला: संचालक समेत दो पर FIR, कर्मचारियों पर बनाया जा रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव

दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक, आधारशिला संस्थान के संबंध में कुछ तथ्य मिले थे, जिसकी जांच की गई। जिसके बाद डॉ अजय लाल समेत अन्य पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आधारशिला संस्थान में दो बच्चों के एडॉप्शन को लेकर संदेहस्पादक स्थितियां थी। जिसे लेकर कार्रवाई की गई है। CSP ने कहा कि फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m