![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. इस्तांबुल से काठमांडू जा रहे तुर्किश एयरलाइंस के विमान ने खराब मौसम के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की. इस विमान में कुल 199 यात्री सवार थे. करीब सवा घंटे बाद काठमांडू का मौसम ठीक होने पर विमान को रवाना कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, तुर्किश एयरलाइंस का विमान (टीके-726) मंगलवार को इस्तांबुल एयरपोर्ट से 199 यात्रियों को लेकर नेपाल के काठमांडू जा रहा था, लेकिन काठमांडू में मौसम खराब होने के चलते विमान को वहां लैडिंग की अनुमति नहीं मिली.
पायलट ने चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के एटीसी से सम्पर्क कर लैडिंग की अनमति मांगी. अमौसी एयरपोर्ट की एटीसी से लैडिंग की अनुमति मिलने के बाद विमान को सुबह 8.52 बजे लखनऊ एयरपोर्ट उतारा गया.
बताया जा रहा है कि काफी देर तक आसमान में चक्कर काटने के बाद विमान को चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. मौसम के सामान्य होने के बाद, लगभग दो घंटे बाद विमान ने काठमांडू के लिए सुरक्षित उड़ान भरी.
CM योगी आदित्यनाथ का अम्बेडकरनगर दौरा, अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें