हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बिगड़े बोल सामने आए है। उन्होंने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी तुम्हारी गलत नीतियों की वजह से एक दिन जनता प्रधानमंत्री निवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी।’ इंदौर में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान सज्जन वर्मा ने कहा कि ‘श्रीलंका, बांग्लादेश के बाद अगला नंबर भारत का है।’

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ‘ दो दिन से टीवी पर आप देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों के चलते, बांग्लादेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से कल प्रधानमंत्री आवास में घुस गई, राष्ट्रपति भवन में घुस गई। याद रखना नरेंद्र मोदी जी एक दिन जनता जो सड़क पर हिलोरा ले रही है, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों से तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुस जाएगी, कब्जा कर लेगी। पहले श्रीलंका में हुआ जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी आज बांग्लादेश में घुसी अब अगला नंबर भारत का है।’

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर धीरेंद्र शास्त्री का खौला खून! ‘सनातनी समाज’ को दिया संदेश, मोदी सरकार से की ये बड़ी मांग

इंदौर में प्रदर्शन के दौरान दिया था बयान

आपको बता दें कि इंदौर नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को निगम के बाहर जंगी प्रदर्शन किया था। जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने यह बयान दिया है। इस दौरान मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Bangladesh: नोबल विजेता मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख, विरोधी नेता की अपील- शेख हसीना को गिरफ्तार कर भारत वापस हमें सौंपे

बीजेपी बोली- नाम सज्जन, सोच दुर्जन

सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि यही फर्क है राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधियों में ! दंगे प्रेमी कांग्रेसी लगता है कि ये भूल गए कि भारत की 140 करोड़ जनता ने ही नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है और मध्यप्रदेश सहित 11 राज्यो से कांग्रेस का सफाया किया है।

गौरतलब है कि सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। शेख हसीना के देश छोड़कर जाने की खबर के बाद प्रदर्शनकारी उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। कई इलाकों में जीत का जश्‍न मनाया गया। बताया गया कि इस हिंसा में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m