रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्ष के निशाने पर रहे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रमुख सचिव अमन सिंह ने भाजपा सरकार के जाने के दूसरे दिन बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
प्रदेश में नौकरशाहों की श्रृंखला में सबसे पहले क्रम पर आने वाले अमन सिंह की गिनती देश के पांच सबसे शक्तिशाली नौकरशाहों में होती थी. अमन सिंह की उपलब्धियों में प्रदेश में संचार क्रांति योजना का क्रियान्वयन रहा है, जिसमें एक तरफ शहर से लेकर गांव-देहात तक मोबाइल टॉवर खड़े करने का काम किया गया, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के गरीब परिवारों और युवाओं को मोबाइल का वितरण किया.