आज है हरियाली तीज. श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए तीज का त्योहार मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसी इसी दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था. इस दिन वृक्ष, नदियों और जल के देवता वरुण की भी उपासना की जाती है. हरियाली तीज के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन की सारी समस्याओं का अंत हो जाता है. आइए जानते हैं क्या-क्या हैं वो उपाय.

शीघ्र विवाह के लिए उपाय

ये उपाय हरियाली तीज के दिन प्रदोष काल में शिवजी और माता पार्वती के सामने घी का दीपक जलाए फिर भोलेनाथ को पीला और पार्वती जी को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें. इसके बाद शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

जीवनसाथी के स्वास्थ्य और दीर्घायु का उपाय

हरियाली तीज के दिन शाम के समय शिवजी के मंदिर जाएं. शिवलिंग पर पहले पंचामृत चढ़ाएं. इसके बाद जल की धारा अर्पित करें और फिर जीवनसाथी के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करें. Read More – Ranvir Shorey को खल रही है Sana Makbul की जीत, कहा- कई लोग थे ट्रॉफी के ज्यादा हकदार …

सुखी दांपत्य जीवन के लिए उपाय

अगर पति-पत्नी में अनबन रहती है या आपसी लड़ाई-झगड़ा रहता है तो हरियाली तीज के दिन भगवान शिव को फूल, बेलपत्र और अबीर अर्पित करें. माँ गौरी को चांदी के पात्र में सिंदूर अर्पित करें. फिर सुखी दांपत्य जीवन की प्रार्थना करें. माँ को अर्पित किया हुआ सिंदूर का नियमित प्रयोग करें.