पवन दुर्गम,बीजापुर. डीआरजी और सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवानों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल के खिलाफ विशेष अभियान में सफलता हाथ लगी है. बुधवार सुबह 9 बजे हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को ढेर किया है. मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटना स्थल से नक्सली का शव, माइंस का जखीरा, हथियार समेत 25 नग आईईडी भी बरामद किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तररेम के पास हुआ है. जहां डीआरजी और सीआरपीएफ ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है. मुठभेड़ के बाद बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तररेम के पास हुए मुठभेड़ ढेर वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं 25 नग आईईडी, जखीरा और हथियार भी बरामद किया गया है.