Rampur News. अंधविश्वास और लालच में लोग पैसे और आबरू लुटा रहे हैं. यूपी के रामपुर में तांत्रिक धनवर्षा का झांसा देकर महिलाओं से रुपए लेता था और दुष्कर्म भी करता था. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.
यह तांत्रिक महिलाओं को धनवर्षा होने का लालच देता था और उन्हें प्रभाव में लेकर उनसे रुपए ऐंठने के साथ दुष्कर्म भी करता था. फिलहाल इस तांत्रिक की गिरफ्तारी एक विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हुई है, लेकिन पता चला है कि यह बदमाश इसी तरह की हरकत कई अन्य महिलाओं के साथ भी कर चुका है.
तांत्रिक का चोला ओढ़कर करता था ठगी
बता दें कि आरोपी की इन्हीं हरकतों को देखते हुए रामपुर पुलिस ने इस बदमाश के खिलाफ पिछले दिनों 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. अब पुलिस इसके साथियों की तलाश में जुटी है. आरोपी की पहचान लूला तांत्रिक के रूप में हुई है. यह बदमाश तांत्रिक का चोला ओढ़ कर ठगी का काम करता था.
तिजोरी में धनवर्षा का देता था झांसा
आरोपी ने रामपुर और आसपास के क्षेत्राें में अपने आदमी लगा रखे थे, जो खासतौर पर ऐसी महिलाओं की पहचान करते थे जो कम मेहनत में अधिक कमाई की इच्छा रखती थीं. इन महिलाओं की पहचान के बाद आरोपी और उसके आदमी उस महिला को धनवर्षा का झांसा देते थे और कहते थे कि घर की तिजारी में धनवर्षा होगी.
इसे भी पढ़ें – नियतखोर देवर ने किया ऐसा काम, भाभी हो गई बेहोश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पूजा-पाठ के नाम पर ऐंठ लिए साढ़े 5 लाख
लगभग चार महीने पहले इसी पैटर्न पर आरोपी तांत्रिक और उसके चेलों ने एक विधवा को झांसा दिया. आरोपियों ने पूजा कराने के नाम पर कई बार में करीब साढ़े 5 लाख रुपए ऐंठ लिए. इसके बाद आरोपी पूजा कराने के लिए महिला को साथ लेकर मथुरा पहुचे, जहां महिला की मुलाकात लूला तांत्रिक से हुई.
इसे भी पढ़ें – दरिंदगी की हदें पार : तांत्रिक ने महिला को पिलाई शराब, भूत-प्रेत उतारने के नाम पर रात भर… Video वायरल
महिला को कुछ सुंघाकर किया बेहोश
इस दौरान आरोपियों ने छोटी-मोटी पूजा भी कराई, लेकिन जब धनवर्षा नहीं हुई तो महिला ने आरोपियों से पूछा तो कहा कि कोई बड़ी अड़चन है. इस अड़चन को खत्म करने के लिए बड़ी पूजा करनी होगी. इस प्रकार आरोपी एक बार फिर महिला को मथुरा ले गए और एक मकान में पूजा की आड़ में आरोपी तांत्रिक ने महिला को कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया.
इसे भी पढ़ें – Porn Video दिखाता था पिता, एक साल तक नाबालिग बेटी से करता रहा गंदा काम, लड़की का भी बनाया अश्लील वीडियो, परेशान होकर पीड़िता ने…
ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
फिर तांत्रिक और साथियों ने महिला के साथ बार-बार सामुहिक दुष्कर्म किया. आरोपी के चंगुल से छूट कर रामपुर पहुंची महिला ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी. इसकी खबर जैसे ही आरोपियों को मिली, सभी भूमिगत हो गए. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित किया और सर्विलासं के जरिए उनका पीछा करते हुए तांत्रिक को दबोच लिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक