इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में खंडवा में चोरी और अन्य अपराधों में लगातार वृद्धि होने को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बड़ा निर्णय किया है। उन्होंने कोतवाली थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा को लाइन अटैच कर दिया है। ये कदम उन्होंने पुलिस अधीक्षक की परफोर्मेंस को लेकर उठाया।

MP में सड़कों के सुधार कार्य में आएगी तेजी: 15 दिन में होगा शिकायतों का निराकरण, सर्वे का काम भी जारी

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि कोतवाली थाना जिले का एक महत्वपूर्ण थाना है और यहां पर पुलिसिंग की गंभीरता में कमी देखी गई थी। एसपी राय ने कहा कि कोतवाली थाना प्रभारी की परफॉर्मेंस पर लगातार नजर रखी जा रही थी और पुलिसिंग में आई कमी के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया है।

युवती से फोन पर बात करने की तालिबानी सजा, VIDEO: घर में घुसकर की मारपीट, छत पर ले जाकर लाठी-डंडे और लात-घूसों से पीटा, 7 गिरफ्तार

उन्होंने यह भी बताया कि कोतवाली थाने में जल्द ही नए थाना प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी। इस बदलाव का उद्देश्य थाने की कार्यप्रणाली में सुधार और अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित करना है।


Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m